दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कश्मीरी पंडितों पर दिए विवादित बयान पर साई पल्लवी ने दी सफाई, कहा- मैं न्यूट्रल इंसान हूं - साई पल्लवी रिएक्ट कश्मीरी पंडित बयान

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह अपने हालिया वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करती दिख रही हैं. साई एक इंटरव्यू के बाद मुश्किल में पड़ गई हैं, जिसमें उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीर से पंडितों के पलायन पर चर्चा की और इसकी तुलना हाल ही में संदिग्ध गौ तस्करों की लिंचिंग की घटनाओं से की थी.

etv bharat
साई पल्लवी

By

Published : Jun 19, 2022, 1:37 PM IST

हैदराबाद:एक इंटरव्यू में कश्मीरी पंडितों पर विवादित बयान देने पर साई पल्लवी को सोशल मीडिया पर काफी प्यार और नफरत मिली है. लिहाजा, साउथ एक्ट्रेस ने इसे खत्म करने का फैसला किया है. फिदा स्टार ने एक वीडियो जारी करके स्पष्ट किया है कि उनका वास्तव में क्या मतलब था. इस वीडियो में उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह एक न्यूट्रल इंसान हैं. इसी वजह से उन्होंने यह बात कही है.

साई ने शनिवार को एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने स्थिति स्पष्ट की और अपनी भावनाएं व्यक्त की है. उन्होंने कहा ' मैं इस तरह से पहली बार लाइव हो रही हूं. 'अपने वीडियो में टिप्पणी करने को लेकर मैं स्पष्ट कर रही हूं. यह भी पहली बार है जब मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच कर रही हूं. क्योंकि, मुझे डर है कि मेरे शब्दों को गलत समझा जा सकता है'.

साउथ एक्ट्रेस ने आगे कहा 'मुझसे हाल ही में पूछा गया था कि क्या मैं समर्थक हूं और मैंने स्पष्ट रूप से जवाब दिया कि मैं नहीं हूं. इससे पहले कि हम अपने विचारों के साथ खुद को पहचानें, मुझे पता था कि हमें पहले अच्छा इंसान बनना चाहिए. मैंने अपनी राय रख, जिससे मुझे कष्ट हुआ. मुझे एक घटना का हवाला देना चाहिए, जब मुझे 'द कश्मीर फाइल्स' के निदेशक से बात करने का मौका मिला और उस समय लोगों की पीड़ा पर असंतोष व्यक्त किया.


साई पल्लवी ने यह कहते हुए समझाया कि 'मैं कौन हूं, मैं नरसंहार और इससे प्रभावित लोगों की पीढ़ियों जैसी त्रासदी को कभी कम नहीं करूंगी. दरअसल मैं एक आदमी की हत्या की घटना को नहीं भूल सकती, जिसका स्पष्ट रूप से मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा'.


उन्होंने कहा 'मेरा मानना ​​​​है कि किसी भी रूप में हिंसा अस्वीकार्य है और विश्वास के नाम पर इसे करना एक बड़ा पाप है. मुझे बस इतना ही कहना था, लेकिन यह देखना दुखद है कि इतने सारे लोग मॉब लिंचिंग की घटना को तर्कसंगत बना रहे थे. मुझे विश्वास नहीं है कि हममें से किसी के पास किसी अन्य व्यक्ति की जान लेने का अधिकार है. एक मेडिकल स्टूडेंट के रूप में मुझे लगता है कि सभी का जीवन मूल्यवान और समान हैं.'

यह भी पढ़ें- Father's Day 2022: रूढ़ियों को तोड़ने वाले ऑन-स्क्रीन डैड, यहां देखिए तस्वीरें


साईं पल्लवी ने समझाया, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि वह दिन कभी न आए जब कोई बच्चा अपने लोगों से डरे. मुझे आशा है कि हम उस दिशा में आगे नहीं बढ़ रहे हैं. मुझे याद है कि 'सभी भारतीय मेरे भाई और बहन हैं'. साई पल्लवी ने कहा, 'यह काफी निराशाजनक था कि कई जाने-माने लोगों और वेबसाइट्स ने पूरे साक्षात्कार या जो कहा गया था उसकी ईमानदारी को देखे बिना पिछले साक्षात्कार से एक अंश प्रकाशित किया था.'

'मैं इस अवसर पर उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जो मेरे साथ खड़े थे जब मैं अकेली और अनिश्चित महसूस कर रही थी कि मैंने क्या गलत किया है? इतने सारे लोगों को मेरे पक्ष में बोलते हुए देखना उत्साहजनक था. वे मुझे पहचानते थे कि मैं कौन हूं. 'आप सभी को खुशी, शांति और प्यार'.

पढ़ें:साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी कश्मीरी पंडितों पर क्या बोल गईं, जो मच गया बवाल, जानें

इससे पहले 'विराट पर्वम' के प्रचार के दौरान साईं पल्लवी ने कहा था कि वह धर्म के नाम पर किए गए हर अमानवीय कार्य को समान मानती हैं. लेकिन, साक्षात्कार में उन्होंने जिन उदाहरणों का हवाला दिया, उसने बहुत विवाद खड़ा कर दिया था, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details