हैदराबाद : मनोरंजन की दुनिया में चारों ओर से तारीफ बटोर रही साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली की मास्टरपीस फिल्म RRR की आंधी अभी तक बरकरार है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड 2023 अपने नाम कर चुकी फिल्म 'आरआरआर' पर फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने बड़ा बयान दे दिया है. राजामौली ने साफ कहा है कि 'आरआरआर बॉलीवुड फिल्म नहीं है'. चलिए जानते हैं उनके ऐसा कहने के पीछे की वजह क्या है?
ऐसा क्यों बोले राजामौली?
बता दें, 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड विनर सॉन्ग नाटू-नाटू को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह गाना इतनी बड़ी जीत के लायक नहीं था. इन लोगों का कहना है कि यह एक साधारण गाना है और इसे इतना बड़ा सम्मान मिलना नहीं चाहिए था. अब इस पर राजामौली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. राजामौली हाल ही में 'डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका' संग अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर बोल रहे थे.
बॉलीवुड फिल्म नहीं है RRR- राजामौली
राजामौली ने साफतौर पर कहा, 'आरआरआर बॉलीवुड फिल्म नहीं है, यह भारत के साउथ की एक तेलुगु फिल्म है, जहां से मैं आता हूं, मैं फिल्म कहानी को आगे ले जाने के लिए गाने का इस्तेमाल करता हूं, न कि फिल्म को रोकने के लिए म्यूजिक और डांस दिखाता हूं. अगर फिल्म खत्म होने के बाद आप ये कहें कि 3 घंटे कब निकल गए तो एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरे लिए काफी बड़ी सफलता है'.