लोटपोट होने के लिए रहें तैयार, 'गोलमाल 5' पर लगी मुहर, जानें कब तक रिलीज होगी फिल्म - Golmaal 5 confirm
Rohit Shetty confirms Golmaal 5 : कॉमेडी फिल्म के शौकीन के लिए गुडन्यूज है. रोहित शेट्टी ने गोलमाल 5 पर मुहर लगा दी और बताया है कि वह इसे किस लेवल पर बनाएंगे और कब तक रिलीज करेंगे.
मुंबई : बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी डेब्यू ओटीटी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से चर्चा में हैं. विवेक ओबेरॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और निकेतन धीर स्टारर सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स आगामी 19 जनवरी को अमेजन प्राइज पर रिलीज हो रही है. इस बाबत रोहित शेट्टी और इंडियन पुलिस फोर्स की पूरी स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जुटी हुई है. इस बीच एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने अपनी कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'गोलमाल' की पांचवीं किस्त पर मुहर लगा दी है.
गोलमाल 5 कंफर्म
रोहित शेट्टी से जब उनकी डेब्यू सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स पर बात करते हुए इस बीच उनकी गोलमाल सीरीज पर भी एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा गोलमाल 5 आएगी, लेकिन लंबा इंतजार करना पडे़गा. रोहित शेट्टी ने खुलकर कहा, 'गोलमाल 5 जरूर आएगी, मैं इसे जल्दी बनाऊंगा, मेरे ख्याल से आने वाले दो सालों के अंदर गोलमाल 5 दर्शकों के बीच होगी, गोलमाल 5 का टेस्ट और लेवल पिछली सभी गोलमाल से शानदार होगा.'
रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'आज सिनेमा का नजरिया और दौर बदल गया, आज के हिसाब से गोलमाल 5 को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, इसे बड़े पैमाने पर बनाना होगा, मैं इसे एक्शन से नहीं जोड़ रहा हूं, लेकिन इसकी क्वालिटी बढ़ानी होगी, यह एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी, मैं दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहता हूं'.
वहीं, रोहित शेट्टी ने यह भी कहा कि वह नॉ-एक्शन फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस जैसी एक और फिल्म करना चाहते हैं. रोहित शेट्टी का कहना है कि वह इस तरह की कहानी की तलाश में हैं और उन्हें ऐसी कोई कहानी मिलती है, तो वह इसके निर्माण के लिए जल्द कैमरा उठा लेंगे.