हैदराबादःपैन इंडिया फिल्म 'कांतारा' रिलीज के 100 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी दर्शकों को बेहद भा रही है. खास बात है कि रिलीज के 100वें दिन भी फिल्म की हिट का जादू जारी है. पैन इंडिया फिल्म ने सैंडलवुड प्रोडक्शन हाउस हम्बेल फिल्म्स के प्रभुत्व को और अधिक बढ़ा दिया है. शुक्रवार को सुपरहिट फिल्म के कर्नाटक के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलने के 100 दिन पूरे कर लिए. इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी है.
बता दें कि फिल्म की टीम और प्रोडक्शन हाउस इस सफलता का जश्न मना रहे हैं. होम्बले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म देखने वालों को संबोधित करते हुए कहा 'यात्रा के दौरान हम सभी को बनाए रखने और डिविनिटी को खोजने के लिए धन्यवाद. डिवाइन ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. यह हमें अपनी जड़ों की ओर वापस ले गई और हमें अपनी परंपराओं से विस्मित कर दिया. इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.