हैदराबाद :पूरा देश 74th गणत्रंत दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है. स्कूल से लेकर ऑफिस तक, गलियों से बाजारों तक हर तरफ तिरंगा-ही-तिरंगा छाया है. वहीं, देशभक्ति के नए पुराने गाने इस जोश को और दुगुना कर रहे है. बॉलीवुड के कई ऐसे गाने हैं, जो जवानों के साथ-साथ देश की जनता को भी भावुक कर देते है. तो चलिए इस गणतंत्र दिवस पर जानते हैं उन पॉपुलर गानों के बारे में, जिन्हें सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगें...
ऐ मेरे वतन के लोगों (लता मंगेशकर)
देशभक्ति गाने का नाम लेते ही दिल और दिमाग में जो सबसे पहले गाना है, वो है लता मंगेशकर की आवाज से सजा 'ऐ मेरे वतन के लोगों...' गाना. इस गीत के संगीतकार सी रामचंद्र है. इस गाने को लिखा है प्रदीप कुमार ने.
मां तुझे सलाम (एआर रहमान)
रोंगटे खड़े कर देने वाला एआर रहमान की एल्बम वंदे मातरम् का यह गाना महबूब द्वारा लिखा गया है. यह गाना (1997) में रिलीज हुई थी. एआर रहमान का गाना 'मां तुझे सलाम' सबसे ज्यादा बिकने वाली भारतीय नॉन-फिल्म एल्बम की लिस्ट में अभी तक शामिल है.
'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' (हकीकत)
फिल्म 'हकीकत' (1964) का सबसे फेमस गाना 'कर चले हम फिदा' है. इस गाने को सुरों से सजाया है मोहम्मद रफी ने. इसका म्यूजिक मदन मोहन ने दिया था. कैफी आजमी ने इसे लिखा है. यह गाना उन शहीदों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान गंवा दी.