दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kedarnath Couple Viral Video: कपल के खिलाफ कार्रवाई पर रवीना टंडन बोलीं, 'दुखद' - रवीना टंडन

हाल ही में एक यूट्यूबर महिला का केदारनाथ मंदिर परिसर में अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने का वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं, शिकायत दर्ज होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस कपल का समर्थन किया है.

Raveena Tandon
रवीना टंडन

By

Published : Jul 6, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 7:31 PM IST

मुंबई: केदारनाथ मंदिर परिसर से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि केदारनाथ मंदिर के अंदर वीडियो और रील शूट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब फिल्मी गलियारे से कपल को समर्थन मिला है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कपल के प्रति अपना सर्मथन दिया है.

रवीना टंडन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल का एक आर्टिकल शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'भगवान कब उस प्यार या आशीर्वाद के खिलाफ हो गए, जो एक भक्त के लिए पवित्र पल होता है? शायद प्रपोज करने का यह वेर्स्टन तरीका और संस्कृति ज्यादा सेफ है. गुलाब, कैंडल्स और चॉकलेट रिंग्स. सचमुच दु:ख की बात है. यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जा रही है, जो अपने प्यार को सफल बनाने के लिए भगवान का आशीर्वाद चाहते थे.'

रवीना टंडन की इंस्टाग्राम स्टोरी

हाल ही में एक महिला यूट्यूबर का वीडियो सामने आया था, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ केदारनाथ मंदिर के पास नजर आ रही थी. बाद में वह घुटनों के बल बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को अंगूठी देकर प्रपोज करती है. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मंदिर परिसर में मोबाइल बैन करने की मांग करने लगे. वहीं, बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति वीडियो पर आपत्ति जताई और पुलिस को एक पत्र लिखा, जिसमें मंदिर के परिसर में वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 6, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details