हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में बतौर जूरी शामिल हैं. इस बीच दीपिका सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. बता दें, 28 मई को इस इवेंट का समापन होने वाला है. इवेंट के खत्म होने से एक दिन पहले दीपिका पादुकोण कांस से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस के पति और एक्टर रणवीर सिंह भी नजर आए हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण कांस में अपनी संग इन्जॉय करती दिख रही हैं. वहीं, एक्टर रणवीर सिंह इस वीडियो में दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि दीपिका की टीम यह कहती है कि आपके लिए एक गिफ्ट है, तो दीपिका कहती हैं कि मुझे वो चिड़िया मत देना जो इतनी आवाज करती है.