Deepveer : रणवीर सिंह ने बर्थडे विशेज पर फैंस को ऐसे कहा थैंक्स, पत्नी दीपिका संग फोटो शेयर कर ट्रोलर्स का मुंह किया बंद - Deepveer
Deepveer : रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपने उन फैंस का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उन्हें बर्थडे विश किया था और साथ ही ट्रोलर्स का मुंह भी बंद किया है.
रणवीर सिंह
By
Published : Jul 10, 2023, 9:20 AM IST
|
Updated : Jul 10, 2023, 9:45 AM IST
हैदराबाद : रणवीर सिंह ने हाल ही में अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. रणवीर सिंह बीती 6 जुलाई 38 साल के हो गए हैं. इस मौके पर रणवीर सिंह को उनके फैंस, सेलेब्स और खास दोस्तों ने जन्मदिन की बधाई दी थी. वहीं, रणवीर सिंह को स्टार पत्नी दीपिका पादुकोण से बर्थडे पर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं मिला था. जी हां, दीपिका ने पति रणवीर सिंह को उनके बर्थडे पर इस साल विश नहीं किया था.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
इसके बाद दीपिका पादुकोण को उनके और रणवीर के फैंस भी ट्रोल करने लगे थे और कपल की अलग होने की खबरे फैलने लगी थी. इस बीच रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है.
यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है जो काफी खूबसूरत है. इस तस्वीर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक शिप में हैं और बीच समंदर उसमें से बाहर झांक रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर रणवीर सिंह ने अपने फैंस को जन्मदिन विश करने के लिए थैंक्स कहा है.
रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, बर्थडे विश करने के लिए मेरे फैंस को थैंक्स. सेलिब्रेशन के बाद रणवीर सिंह पत्नी दीपिका संग अलीबाग से मुंबई पहुंचे और अपनी कार में स्पॉट हुए. यहां, स्टार कपल कार में एक साथ स्पॉट किया गया है. कहा जा रहा है कि कपल ने अलीबाग में अपना बर्थडे सेलिब्रेशन किया है.
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो आगामी 28 जुलाई को एक्टर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होने जा रही है. वहीं, दीपिका पादुकोण फिल्म प्रोजेक्ट के और ऋतिक रोशन संग फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. दोनों ही फिल्मों को रिलीज होने में अभी समय है. फाइटर साल जनवरी 2025 में तो वहीं प्रोजेक्ट के 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.