दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' पहुंचे रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका पादुकोण संग सामने आईं मस्ती की तस्वीरें - कांस फिल्म फेस्टिवल 2022

'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' में दीपिका पादुकोण के हरफनमौला पति रणवीर सिंह ने आखिरकार दस्तक दे दी हैं. दरअसल, कांस से कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022'
'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022'

By

Published : May 23, 2022, 12:02 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' में अपना जलवा बिखेर रही हैं. दीपिका पादुकोण यहां बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई हैं. देश के लिए यह पहली बार है, जब कोई इंडियन सेलिब्रिटी कांस की जूरी मेंबर में शामिल हुआ है. दीपिका यहां पिछले छह दिन से हैं और अब उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह भी यहां पहुंच गए हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कांस से सामने आईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

रणवीर-दीपिका (तस्वीरें-सोशल मीडिया)

'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' में दीपिका पादुकोण के हरफनमौला पति रणवीर सिंह ने आखिरकार दस्तक दे दी हैं. दरअसल, कांस से कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैन पेज ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में रणवीर और दीपिका कूल लुक में दिख रहे हैं. तस्वीरों में रणवीर-दीपिका हंसते हुए और मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं.

इन तस्वीरों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्ममेकर और एक्ट्रेस रेबेका हॉल भी दिख रही हैं. बता दें, कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 दीपिका पादुकोण ने अपने अलग-अलग लुक से महफिल लूटने का काम किया है.

रणवीर-दीपिका (तस्वीरें-सोशल मीडिया)

'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' 28 मई तक चलेगा. भारत से यहां 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दल पहुंचा था. यहां से साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और ऐश्वर्या राय घर लौट चुके हैं.

वहीं, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर की हाल ही में फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है. दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' में एक्टर ऋतिक रोशन संग नजर आने वाली हैं. वहीं, दीपिका बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान संग फिल्म 'पठान' में लीड रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' से बुरी खबर लेकर घर लौटे अभिषेक बच्चन, खुद बताया पूरा किस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details