मुंबई :बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से चर्चा में हैं. रणबीर देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं. फिल्म आगामी 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं. रणबीर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से भी धमाका करने की फिराक में हैं. इससे पहले रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था.
अब वह 'तू झूठी मैं मक्कार' से भी वही करिश्मा करने की फिराक में हैं. हाल ही में वह फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की प्रमोशन के लिए कोलकाता के मशहूर क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन में पहुंचे थे. वहां, वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिले. दोनों ही स्टार को ईडन गार्डन के मैदान में स्पोर्टी लुक में देखा गया. बताया जा रहा था कि रणबीर कपूर दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक पर नजर आएंगे. लेकिन यहां रणबीर ने साफ कर दिया कि उन्हें ऐसी कोई फिल्म ऑफर नहीं है. इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी सिनेमा के दिवंगत पार्श्व गायक किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.