मुंबई:पूरा देश गणपति बप्पा का धूमधाम से वेलकम कर रहा है, तो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भला कैसे पीछे रह जाएं. तमाम बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही एक्टर रणबीर कपूर ने भी बप्पा का वेलकम किया, वे डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ गणेश मंदिर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्हें पैपराजी द्वारा गणेश जी के दरबार में स्पॉट किया गया.
रणबीर ने बप्पा के दर्शन करने के लिए एथनिक वियर चुना, उन्होंने नेवी ब्लू कुर्ता पजामा पहना, वहीं अयान ने रेड कुर्ता पजामा पहनकर बप्पा की आराधना की. वहीं रणबीर के फैन ने मंदिर से उनका एक वीडियो शेयर किया जिसमें रणबीर और अयान गणपति जी की आराधना कर रहे हैं. रणबीर के साथ ही बी-टाउन के कई सेलेब्स गणेश जी की आराधना में मग्न पाए गए.बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, रकुल प्रीत सिंह, करीना कपूर खान जैसे स्टार्स ने भी इस साल बप्पा का शानदार वेलकम किया, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सभी सेलेब्स ने अपने फैंस को गणेश चतुर्थी बधाई दी है.