हैदराबाद :रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म एनिमल की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं. इस फिल्म को शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है. ऐसे में रणबीर के साथ-साथ कबीर सिंह के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. एमिनल अमेरिका में 800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. इस मामले में रणबीर कपूर ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को कैसे पीछे छोड़ दिया है, आइए जानते हैं.
अमेरिका में एनिमल को मिली कितनी स्क्रीन्स?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को अमेरिका में 888 स्क्रीन्स मिली है जो कि शाहरुख खान की मौजूदा साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान से ज्यादा है. अमेरिका में जवान को अमेरिका में 850 और रणबीर कपूर व आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को 810 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.