दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram-Upasana ने डिलीवरी से पहले के बेहद खास मोमेंट को किया शेयर, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल - राम चरण उपासना न्यू बोर्न बेबी वीडियो

साउथ एक्टर राम चरण हाल ही में पिता बने हैं उनकी वाइफ उपासना ने लिटिल प्रिसेंस को जन्म दिया है. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के घर आगमन की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की. वहीं अब उपासना ने एक बेहद इमोशनल वीडियो क्लिप शेयर किया है जो कि उनकी डिलीवरी के कुछ समय पहले का है.

Ram-Upasana shared a very special moment before delivery
Ram-Upasana ने डिलीवरी से पहले के बेहद खास मोमेंट को किया शेयर

By

Published : Jun 25, 2023, 5:03 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना अपनी शादी के 11 साल बाद हाल ही में माता-पिता बने हैं. और पैरेंट्स बनने की इस जर्नी को कपल ने अपने फैंस के साथ लगातार शेयर किया है. अपने फर्स्ट ट्राइमेस्टर से लेकर, बेबी शॉवर के साथ ही और भी कई स्पेशल मोमेंट्स कपल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर किए.

हाल ही में कपल ने अपनी बेटी के घर आगमन की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब उपासना ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि उनकी बेटी के जन्म से पहले जब वे हॉस्पिटल में थी उस समय का है. वीडियो क्लिप में उपासना को डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा है, जाते हुए वे बड़ी ही खुश हैं और अपने दोस्तों से बातचीत कर रही हैं. जैसे ही उपासना मुस्कुराई और बात करने लगी, 'उप्सी, बहुत कम बार तुम्हारी आंखों में आंसू आते हैं. शुभकामनाएं.'

उपासना ने मेहा की क्लिप को रिपोस्ट करते हुए लिखा, '5 दिन पहले, हमारी लाइफ का सबसे खूबसूरत पल'. राम और उपासना मंगलवार को एक बेटी के माता-पिता बने. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर शेयर की, जो कि बहुत ही खूबसूरत है. राम चरण और उपासना ने अभी तक अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है. 20 जून को राम-उपासना को अपने न्यू बोर्न बेबी के लिए फिल्म इंडस्ट्री से भी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाइयां दी. राम के पिता चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, 'लिटिल मेगा प्रिंसेस का स्वागत है'. राम और उपासना ने दिसंबर में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. सालों तक डेटिंग करने के बाद यह जोड़ी 2012 में शादी के बंधन में बंधी थी.

ये भी पढ़ें:

  • Ram-Upasana: 11 साल बाद घर आई लक्ष्मी का 'RRR' एक्टर राम चरण ने खास अंदाज में किया स्वागत, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details