हैदराबाद: टॉलीवुड क्वीन तमन्ना भाटिया एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है. 2019 में आरआरआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने एक्ट्रेस को एक बड़ा-सा डायमंड रिंग गिफ्ट किया था. उन्होंने यह गिफ्ट साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिंग पूरी होने के बाद दिया था. तमन्ना ने उपासना का ये खूबसूरत तोहफा सोशल मीडिया पर भी साझा किया था. रिपोर्ट के अनुसार, उपासना ने जो डायमंड का रिंग गिफ्ट की है उसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने दावा किया कि यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है. लेकिन, क्या यह सच है?
'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' की शूटिग के बाद, उपासना ने तमन्ना को एक बड़ा डायमंड रिंग गिफ्ट किया था, साथ ही ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की. अब, तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से सामने आई है. रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी की कीमत 2 करोड़ रुपये है और तमन्ना अब इसकी मालकिन हैं.
2019 में, उपासना ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'एक गिफ्ट सुपर तमन्ना भाटिया के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से. मैं बहुत दिनों से याद कर रही हूं. जल्द मिलेंगे.' तस्वीर में तमन्ना भाटिया को ब्लैक हुडी में डायमंड रिंग के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस डायमंड रिंग के पीछे की सच्चाई तो कुछ और ही है. दरअसल यह रिंग डायमंड की नहीं है.