मुंबई: साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत को कई शानदार फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तस्करी और मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े चार साल पुराने मामले को लेकर पूछताछ के लिए तैयार है. बीते शुक्रवार को एक्ट्रेस को ईडी ने समन जारी किया था, जिसके अनुसार आज (सोमवार) को उनको ईडी के समाने पेश होना है.
गौरतलब है कि अभिनेत्री एक साल पहले भी ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं. यह दूसरी बार होगा जब वह एजेंसी के सामने पेश होंगी. एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी पिछले चार वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी और खपत मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बैंगलोर ड्रग्स केस तीन साल पहले हुआ था. जानकारी के अनुसार निर्माता शंकरे गौड़ा ने बेंगलुरु में अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था. गौड़ा ने मशहूर हस्तियों, राजनीतिक नेताओं और व्यापारियों को पार्टी के लिए आमंत्रित किया था.