दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Raksha Bandhan: आमंत्रण देने 'Bachchan Residence' पहुंचीं ममता बनर्जी, 'बिग बी' को बांधी राखी - अमिताभ बच्चन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को राखी बांधने उनके आवास पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जया बच्चन और अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:47 PM IST

मुंबई: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने बॉलीवुड के महानायक को राखी भी बांधी. मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी और बच्चन फैमिली की तस्वीरें सामने आई हैं.

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली दो दिवसीय बैठक में उपस्थित होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ममता बनर्जी बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित आवास पर पहुंची. ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन ने ममता को उनकी मुंबई यात्रा के दौरान अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया था.

ममता बनर्जी को प्रणाम करते बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन
ममता बनर्जी को प्रणाम करते बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या

मैं भारत के 'भारत रत्न' अमिताभ बच्चन से मिलीं- बंगाल सीएम
बंगाल की सीएम का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ममता बनर्जी कहती नजर आ रही है, 'मैं आज खुश हूं. मैं भारत के 'भारत रत्न' अमिताभ बच्चन से मिलीं और उन्हें राखी भी बांधी. मुझे यह परिवार बहुत पसंद है. वे भारत के नंबर एक फैमिली हैं. इनका योगदान भी बहुत है. मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया.'

अमिताभ, पिछले साल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्धघाटन समारोह में शामिल हुए थे, जहां बनर्जी ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details