मुंबई: बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने अतरंगी अदाओं और बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का इलाज करने की बात करती नजर आ रही हैं.
हाल ही में राखी सावंत को एक बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया गया है. राखी ने ऑरेंज क्रॉप टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा था. इस दौरान पैपराजी ने उनसे शाहरुख खान के बारे में सवाल पूछा. पैप्स ने राखी को बताया कि अमेरिका में सूट के दौरान शाहरुख खान को चोट लग गई थी. इस पर आप क्या कहना चाहेंगी. राखी ने एनएक्सपेक्टेड रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 'शाहरुख आई लव यू.'
राखी ने पैप्स से पूछा, 'नाक टूट गई क्या?' पैप्स ने एक्ट्रेस को बताया कि नाक पर थोड़ी चोट लग गई है, जिसकी सर्जरी हुई है. इस पर राखी कहती हैं, 'कोई बात नहीं उनके पास अच्छे-अच्छे डॉक्टर्स हैं वो उन्हें ठीक कर देंगे.' उन्होंने कहा, 'अगर डॉक्टर ठीक कर पाएंगे शाहरुख, तो मैं आ जाऊंगी. मैं आपके नाक पर मरहम लगाऊंगी. आपकी नाक और सब कुछ ठीक हो जाएंगा.'