मुंबई:एक्ट्रेस और मॉडल राखी सावंत की निकाह और उनके पति आदिल खान दुर्रानी से जुड़ा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं, बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखीअपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर हर दिन एक नए खुलासे करने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच राखी सावंत का नया हैरत भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शर्लिन चोपड़ा की जमकर तारीफ करती और उन्हें धन्यवाद देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि वीडियो में राखी सावंत फ्रेश लुक में नजर आ रही हैं और उनका लुक भी बेहतरीन लग रहा है. स्ट्रेट हेयर के साथ उनकी फेस पर काफी दिनों बाद स्माइल नजर आ रही है. वीडियो में राखी कहती नजर आ रही हैं कि ' पहले मैं आई लव आदिल आई लव आदिल कहती थी, मगर अब नो नो आई लव माई सेल्फ. यही नहीं वह कहती हैं कि मुझे आगे बहुत काम करना है और अच्छा रहना है.