हैदराबाद : 'मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन' राखी सावंत अपने आप में एक चलता-फिरता एंटरटेनमेंट हैं. कई लोग राखी सावंत की बातों को सीरियसली भले ही ना लेते हो, लेकिन राखी जो बोलती हैं बेबाक होकर बोलती हैं. अब एक बार फिर राखी सावंत पैपराजी के कैमरों में कैद हुई है. इस बार राखी सावंत का गुस्सा सातवें आसमान पर है. दरअसल, जब राखी को पता चला कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स गिर रहे हैं तो इस पर राखी सावंत आगबबूला हो गई हैं और देखिए गुस्से में क्या-क्या कर गईं.
आखिर क्यों आया राखी को गुस्सा?
बता दें, सलमान खान इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर चर्चा में हैं. आज 5 अगस्त को सलमान शो में वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगे, लेकिन बीते वीकेंड का वार एपिसोड में घर में कुछ ऐसा हुआ, जिससे रातों-रात सलमान खान के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम होने लगे. दरअसल, सलमान खान ने लोगों के चहेते एल्विश यादव को फॉलोअर्स के दम पर घर में ऐंठ दिखाने के चलते लताड़ लगाई थी. सलमान की कड़वी-कड़वी बातें सुन एल्विश फफक-फफक के रोने लगे थे. वहीं, एल्विश के फैंस इस पूरे वाकया को देख आगबबूला हो गए और बिग बॉस का सेट तक जलाने और इसे तोड़ने फोड़ने की धमकी तक देने लगे.