दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव के निधन से टूटीं पत्नी शिखा, बोलीं- वो आखिरी सांस तक लड़े - कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव के निधन से कॉमेडियन की पत्नी पूरी तरह टूट चुकी है और पूरा परिवार, रिश्तेदार और उनके चाहनेवालों के आंसू नहीं रुक रहे हैं.

Etv Bharat Raju Srivastava Death
Etv Bharat Raju Srivastava Death

By

Published : Sep 21, 2022, 4:30 PM IST

हैदराबाद :अपने एक-एक शब्द और अपने चेहरे के खुशमिजाज हाव-भाव से हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. बीती 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए राजू अचानक गिर पड़े थे. तुरंत उनको दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने बताया था कि उन्हें दिल दौरा पड़ा है.

42 दिन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती रहने के दौरान आज 21 सितंबर को राजू का निधन हो गया है. राजू के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. आस-पड़ोस के लोगों में चीख-पुकार हो रही है. वहीं राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा राय पति के जाने से पूरी तरह टूट चुकी है. शिखा को उम्मीद थी कि वह ठीक होकर लौट आएंगे.

ये भी पढें : Raju Srivastava : इन 15 प्वाइंट्स से जानिए कॉमेडी किंग 'गजोधर भैया' का पूरा सफरनामा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखा रॉय ने कहा है, 'मैं अभी बात करने की हालत में नहीं हूं. मैं अब क्या कह सकती हूं. उन्होंने जिंदगी के लिए बहुत संघर्ष किया, वो आखिरी सांस तक लड़े, मैं दिन-रात प्रार्थना कर रही थी और मुझे उम्मीद थी कि वो इससे जल्द ठीक हो जाएंगे, किन ऐसा हो नहीं सका, मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वो एक सच्चे फाइटर थे.

मीडिया की मानें तो राजू की पत्नी शिखा 42 दिन तक अस्पताल में उनकी देखभाल कर रही थीं. राजू श्रीवास्तव का परिवार समय-समय पर उनका हेल्थ अपडेट भी दे रहा है. वहीं, राजू के परिजनों को भी उम्मीद थी कि वह ठीक हो जाएंगे, लेकिन राजू के निधन से परिजन ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं.

पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करते थे राजू

राजू श्रीवास्तव पत्नी शिखा को बहुत प्यार करते थे. राजू-शिखा की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं थी. राजू की शिखा से मुलाकात भाई की शादी में हुई थी और उन्होंने 12 साल तक शिखा के लिए इंतजार किया था.

जब वह पहली बार मिले थे और तो तभी फैसला कर लिया था कि वह शिखा से ही शादी करेंगे. हालांकि, राजू कभी भी शिखा को बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे और ऐसे में घरवालों ने ही शिखा के घर रिश्ता भिजवाया था. फिर साल 1993 में राजू-शिखा की शादी हुई. लेकिन अब राजू के जाने के बाद शिखा अब अपने बच्चों के सहारे रह गई हैं.

ये भी पढे़ं : राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा के छलके आंसू, बोले- पहली बार आपने रुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details