STREE 2 : सरकटे के आतंक से बचाएंगी श्रद्धा कपूर, 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू, टीजर में देखें जानें कब रिलीज होगी फिल्म - Shraddha Kapoor Stree 2
STREE 2 : राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 की शूटिंग आज 11 जुलाई को शुरू हो चुकी है. फिल्म में इस बार स्त्री मारेगी नहीं बल्कि इस हैवान से रक्षा करेगी.
राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर
By
Published : Jul 11, 2023, 1:31 PM IST
|
Updated : Jul 11, 2023, 1:41 PM IST
हैदराबाद : राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी स्त्री (2018) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. फिल्म स्त्री का पहला पार्ट खत्म होने के बाद से दर्शकों को फिल्म के दूसरे पार्ट स्त्री 2 का बेसब्री से इंतजार है. अभी दर्शकों का स्त्री 2 को लेकर इंतजार थोड़ा और लंबा चलना है, लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग आज 11 जुलाई को शुरू हो चुकी है. साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी इसका भी खुलासा हो चुका है. फिल्म स्त्री 2 का पूरा पासा ही पलट गया है, क्योंकि स्त्री 2 में उसे यह नहीं कहा जाएगा 'ओ स्त्री कल आना' बल्कि यह कहा जाएगा 'ओ स्त्री रक्षा करना'. अब स्त्री लोगों की किससे रक्षा करेगी आइए जानते हैं.
स्त्री 2 की स्टारकास्ट
साल 2018 में आई फिल्म स्त्री ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था और अब 'भेड़िया' और 'बाला' जैसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन कर चुके डायरेक्टर अमर कौशिक अपनी फिल्म स्त्री के दूसरे भाग से भी लोगों को डराएंगे भी और हसाएंगे भी. फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतेंगे. इस फिल्म को दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फिल्म स्त्री 2 के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा, हालांकि फिल्म की एक्चुअल रिलीजिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज होने जा रही है. इस बार स्त्री 2 के रूप में श्रद्धा कपूर चंदेरी गांव को सरकटे के आंतक से बचाती नजर आएंगी.