दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : राजकुमार हिरानी ने 'मुन्ना भाई-3' को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट, बोले- संजू कहता है... - राजकुमार हिरानी

Rajkumar Hirani on Munna Bhai 3 : अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'डंकी' की सफलता से गदगद राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म मुन्ना भाई-3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Dec 29, 2023, 10:52 PM IST

मुंबई:अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'डंकी' की बंपर सफलता से डायरेक्टर राजकुमार हिरानी गदगद हैं. शाहरुख खान-तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे सितारों से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच अपनी 2003 में रिलीज कॉमेडी फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' और साल 2006 में आई 'लगे रहो मुन्ना भाई' को लेकर बात की और दर्शकों को बड़ा अपडेट भी दिया. इस दौरान उन्होंने 'मुन्ना भाई-3' को लेकर हिंट भी दिया है.

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार हिरानी ने 'मुन्ना भाई 3' का हिंट देते हुए कहा कि मुन्ना भाई के साथ हमारा संघर्ष यही रहा है कि पहली दो फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रहीं और मेरे पास पांच आधी-अधूरी स्क्रिप्ट हैं. मुझे लगता है कि अगर मैं उन दो फिल्मों के स्तर तक नहीं पहुंच पाया तो मैं तीसरी नहीं बना पाऊंगा. मेरे पास एक कहानी है, जिसे बनाया जा सकता है लेकिन कुछ कहानियां पुरानी हो जाती हैं और ये केवल समय ही बताएगा. उन्होंने आगे कहा मेरी संजू (संजय दत्त) से अक्सर बात होती रहती है और वो कहता है कि एक बनानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अब जाकर डंकी कंप्लीट हुई है तो अब मैं पुरानी कहानियों का पिटारा खोलूंगा. मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है पर कब वो मुझे अभी नहीं पता...अब यह देखना होगा कि राजकुमार हिरानी 'मुन्ना भाई 3' कब लेकर आते हैं. इस बीच, राजकुमार हिरानी को निर्देशित 'डंकी' के लिए जमकर सराहना मिल रही है, जो कि 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रशंसक 'मुन्ना भाई 3' के लिए ओजी जोड़ी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में देखते हैं कि यह इंतजार कब खत्म होगा.

यह भी पढ़ें:WATCH: राजकुमार हिरानी ने विक्की कौशल, तापसी पन्नू संग 'डंकी' की ग्रैंड ओपनिंग का मनाया जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details