मुंबई:अश्लील कंटेंट बनाने को लेकर विवादों में घिरे बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपनी फिल्म 'UT69' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. राज कुंद्रा ने बताया कि कैसे वह जेल में अपने दिनों के पूरे अनुभव को फिर से जीना चाहते थे. फिल्म का ट्रेलर कुंद्रा के जीवन के उस हिस्से को दिखाता है जब वे जेल में थे. जिसमें मुकदमे के दौरान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताए गए 63 दिनों पर प्रकाश डाला गया है. यह फिल्म, एक मजाकिया डार्क कॉमेडी है, जो जेल में राज के सामने आई कठिनाइयों, चुनौतियों और दोस्ती को शानदार ढंग से दर्शाती है.
हाल ही में राज ने फिल्म की शूटिंग, विवाद और अपने अभिनय की शुरुआत के दौरान उन पर पड़ने वाले असर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इसे फिर से जीना चाहता था, मुझे इस विवाद का अंत नहीं मिल रहा था. जब मैं बाहर आया तो मैं परेशान था, चिंतित था, मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था'.
उन्हाेंने कहा, “मैं एक किताब लिखने जा रहा था और चाहता था कि दुनिया देखे कि मैं किस दौर से गुजरा हूं, मगर निर्देशक शाहनवाज अली सर ने सोचा कि आप जिस दौर से गुजरे हैं उसे पढ़ने से बेहतर है कि लोग देखें कि आप किस दौर से गुजरे हैं. देखने में यह हमेशा बेहतर होता है. यह इंस्टाग्राम बनाम ट्विटर जैसा है. लोग इंस्टाग्राम को पसंद करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि तस्वीरें और वीडियो बेहतर बिकते हैं'.