दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Parineeti Raghav Wedding : 'शादी कब है'...पूछते ही शर्मा गईं राघव चड्ढा की दुल्हनिया परिणीति चोपड़ा, हंसकर बोली- 'तुम लोग पागल हो चुके हो' - परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं...और इस बीच पैपराजी ने उनसे जैसे ही पूछा कि आपकी शादी राघव चड्ढा के साथ कब है तो एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक था...देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 11:04 PM IST

मुंबई:परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते की सोशल मीडिया का गर्मागर्म मुद्दा बना हुआ है. फैंस से लेकर पैपराजी तक शादी की खबर को लेकर हर अपडेट पर नजर गड़ाए हुए हैं. इस बीच दोनों कहीं भी दिख जाएं तो लोगों का एक ही सवाल रहता है कि आपकी शादी कब है. हाल ही में शुद्ध देसी रोमांस की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो पैपराजी ने उनसे पूछ ही लिया...मैम शादी की तैयारी जोरों से चल रही है आपकी शादी कब है. इस पर एक्ट्रेस का खूबसूरत जवाब सुनकर पैपराजी भी हंस पड़े.

बता दें कि परिणीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक लूज टी-शर्ट और सफेद जूतों के साथ चेकर्ड लेगिंग पहन रखी है, जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकलीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनपर शादी से संबंधित शादी की सवालों का बौछार करने लगे. परिणीति से पैपराजी ने पूछा कि बताएं कि शादी कब है और हमें तैयारी करनी है. पैपराजी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि हम लड़की वालों की ओर से रहेंगे और हमें कपड़े भी सिलवाने हैं.

इस पर परिणीति पहले तो शर्मा गईं और हंसने लगीं. इसके बाद उन्होंने बालों को ठीक किया और बोलीं 'तुम लोग पागल हो चुके हो', यह सुनकर पैपराजी भी हंसने लगते हैं. हालांकि दोनों अपने संभावित रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि परिणीति और राघव ने हाल ही में सगाई कर ली है और जल्द ही शादी की बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में परिणीति को अपनी रिंग फिंगर में सिल्वर बैंड पहने देखा गया था. जानकारी के अनुसार पारंपरिक रोका समारोह हो चुका है. बताया जा रहा है कि दोनों इसी साल अक्टूबर के अंत तक शादी कर लेंगे.

यह भी पढ़ें:Parineeti-Raghav Wedding: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे परिणीति-राघव!, यहां देखें वेडिंग फंक्शन अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details