मुंबई:परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते की सोशल मीडिया का गर्मागर्म मुद्दा बना हुआ है. फैंस से लेकर पैपराजी तक शादी की खबर को लेकर हर अपडेट पर नजर गड़ाए हुए हैं. इस बीच दोनों कहीं भी दिख जाएं तो लोगों का एक ही सवाल रहता है कि आपकी शादी कब है. हाल ही में शुद्ध देसी रोमांस की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो पैपराजी ने उनसे पूछ ही लिया...मैम शादी की तैयारी जोरों से चल रही है आपकी शादी कब है. इस पर एक्ट्रेस का खूबसूरत जवाब सुनकर पैपराजी भी हंस पड़े.
बता दें कि परिणीति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक लूज टी-शर्ट और सफेद जूतों के साथ चेकर्ड लेगिंग पहन रखी है, जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकलीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनपर शादी से संबंधित शादी की सवालों का बौछार करने लगे. परिणीति से पैपराजी ने पूछा कि बताएं कि शादी कब है और हमें तैयारी करनी है. पैपराजी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि हम लड़की वालों की ओर से रहेंगे और हमें कपड़े भी सिलवाने हैं.