हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदान आज (5 अप्रैल) को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फिल्म पुष्पा द रूल के मेकर्स ने एक्ट्रेस को खास अंदाज में बधाई दी है. फिल्म पुष्पा-द राइज में रश्मिका मंदाना ने 'श्रीवल्ली' का खूबसूरत किरदार निभाया था और इस फिल्म के सॉन्ग सामी-सामी से वह पूरी दुनिया में फेमस हो गई थीं. अब रश्मिका मंदाना के फैंस को पुष्पा-द रूल से उनका फर्स्ट लुक जारी कर बड़ा तोहफा पेश किया है. फैंस को पुष्पा-द रूल से रश्मिका लुक बेहद पसंद आ रहा है और वह जमकर इसे लाइक कर रही है.
रश्मिका का फर्स्ट लुक
मैत्री मूवी मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका फर्स्ट लुक जारी किया है. फिल्म पुष्पा-2 से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी कर फिलमेकर्स ने लिखा है, टीम पुष्पा द रूल श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना को जन्मदिन विश करते हैं, आप हमेशा से फैंस के दिलों पर रात करती रहें.