हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा-द रूल' (पुष्पा-2) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. अल्लू के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. पुष्पा-2 का बार-बार सोशल मीडिया जिक्र होता है, जिससे पता चलता है कि इस फिल्म के दूसरे भाग को देखने के लिए फैंस के बीच कितनी बेचैनी है. बीती 5 अप्रैल को फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बर्थडे के मौके पर उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया था.
वहीं, इसी दिन फिल्म से एक टीजर भी शेयर किया गया था. इस टीजर में अल्लू अर्जुन के खौफनाक लुक की एक झलक देखने को मिली थी. इस टीजर के कैप्शन में लिखा था कहां हैं पुष्पा...तलाश जल्द खत्म होगी...और फिर 7 अप्रैल शाम 4.05 बजे लिखकर दर्शकों को बैचेन कर दिया.
अब वो घड़ी आई गई, जब पुष्पा-2 से इस टीजर का पूरा वीडियो शेयर कर दिया गया है. फिल्म का पूरा टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे से 8 अप्रैल से एक दिन पहले रिलीज कर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है.