मुंबई:इंतजार खत्म हुआ. आगामी साइंस-फिक्शन 'प्रोजेक्ट के' के मेकर्स ने बीते सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ऑफिशियल फर्स्ट लुक जारी किया. नाग अश्विन की निर्देशित यह फिल्म पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म सैन डिएगो कॉमिक-कॉन के एच हॉल में अपनी ग्रैंड ओपनिंग करने के लिए तैयार है.
ट्विटर पर वैजयंती मूवीज ने फैंस को दीपिका का पहला लुक दिखाया है. इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया, 'बेहतर कल के लिए एक उम्मीद जगी है. यह Project-K से दीपिका पादुकोण. पहली झलक 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) को.' दीपिका पादुकोण के फर्स्ट लुक ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है. सीपिया-टोन्ड सीन्स में, वह एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं. दीपिका के इस लुक को देखकर दर्शक फिल्म की कहानी के भीतर छिपे रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं.
'प्रोजेक्ट के' को हिंदू भगवान विष्णु की भविष्य की पुनर्कल्पना के बारे में एक डायस्टोपियन विज्ञान कथा फिल्म के रूप में पेश किया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म महानती के निर्देशक नाग अश्विन 'प्रोजेक्ट के' का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म कई सौ करोड़ के बजट के साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.