दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adipurush : 'आदिपुरुष' को फ्लॉप बताने पर भड़के प्रभास के फैंस, नेगेटिव रिव्यू दिया तो कर दी युवक की धुनाई, देखें वीडियो - आदिपुरुष प्रभास

Adipurush : प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष आज 16 जून को रिलीज हो गई है. अब इस पर जब एक दर्शक ने नेगेटिव रिव्यू दिया तो प्रभास के फैंस ने थिएटर के बाहर उसकी जमकर धुनाई कर डाली. देखें वीडियो.

Adipurush
साउथ सुपस्टार प्रभास

By

Published : Jun 16, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 3:41 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपस्टार प्रभास और कृति सेनन की माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' आज यानि 16 जून को रिलीज हो चुकी है. फिल्म देश और दुनियाभर के 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर चल रही है. फिल्म आदिपुरुष को लेकर लोगों को मिक्स रिस्पॉन्स बता रहे हैं. 'आदिपुरुष' प्रभास के फैंस को तो पसंद आ रही है, लेकिन सिनेप्रेमियों के फिल्म से ढेरों शिकायतें हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बायकॉट आंदोलन शुरू हो गया है. अब यहां एक दर्शक ने जब थिएटर से बाहर आकर फिल्म पर नेगेटिव रिव्यू दिया तो प्रभास के फैंस ने उसे पीटना शुरू कर दिया.

यह हादसा हैदराबाद के प्रसाद आईमैक्स थिएटर का बताया जा रहा है. वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे हैदराबाद के सुदर्शन थिएटर के बाहर की घटना बताया है. जब थिएटर के बाहर इस दर्शक ने जब फिल्म पर अपना रिव्यू दिया तो प्रभास के फैंस का आगबबूला हो गए और उसकी धुनाई शुरू कर दी.

क्या बोला था इस दर्शक ने ?

इस युवक ने निर्देशक ओम राउत से लेकर प्रभास और कृति की रामसीता की जोड़ी और फिर हनुमान से लेकर मेघधूत यहां तक कि फिल्म बैकग्राउंड स्कोर, वीएफएक्स व संगीत को जमकर आलोचना की. वहीं, इस युवक ने सुपरस्टार प्रभास से भी नाराजगी जताई. यह युवक बिंदास और बेहिचक होकर फिल्म पर अपना रिव्यू दे रहा था, लेकिन पास में खड़े प्रभास के फैंस से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और सभी ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली.

बता दें, इस युवक की गलती नहीं है, फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं जैसा इससे उम्मीद की गई थी. सोशल मीडिया पर तो फिल्म को लेकर बायकॉट आंदोलन चल रहा है.

ये भी पढे़ं : Adipurush : 'जय श्री राम के नाम पर धोखा दे दिया', लोगों को पसंद नहीं आ रही 'आदिपुरुष', जानें क्यों?
Last Updated : Jun 16, 2023, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details