नई दिल्ली :हिंदी सिनेमा के जानेमाने कलाकार सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया है. बीते दिनों उन्होंने यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी. उनका होली सेलिब्रेशन देखकर कोई भी यकीन नहीं कर सकता कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन वक्त को जो मंजूर होता है, उसे कोई नहीं टाल सकता. एक्टर के निधन से फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के चेहरों पर मायूसी छा गई है. सतीश कौशिक के जाने का गम पूरी फिल्म इंडस्ट्री को है और राजनीतिक गलियारे में भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया जा रहा है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख प्रकट कर शोक जताया है. इस बाबत पीएम मोदी ने एक ट्वीट जारी किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट जारी कर लिखा है, 'शानदार फिल्म एक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, वह एक बेहतरीन कलाकार थे, उन्होंने अपनी अदायगी से कईयों का दिल जीता, अपने इस शानदार अभिनय और डायरेक्शन के लिए धन्यवाद, दर्शकों के दिलों में उनका काम हमेशा जीवित रहेगा, उनके परिवार और चाहने वालों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, ओम शांति'.