दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PM Modi on Satish Kaushik : सतीश कौशिक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- बहुत दुख हुआ - पीएम मोदी ट्वीट

PM Modi on Satish Kaushik : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर और शानदार कॉमेडियन सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

PM Modi on Satish Kaushik
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 9, 2023, 2:38 PM IST

नई दिल्ली :हिंदी सिनेमा के जानेमाने कलाकार सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया है. बीते दिनों उन्होंने यार-दोस्तों संग जमकर होली खेली थी. उनका होली सेलिब्रेशन देखकर कोई भी यकीन नहीं कर सकता कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन वक्त को जो मंजूर होता है, उसे कोई नहीं टाल सकता. एक्टर के निधन से फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के चेहरों पर मायूसी छा गई है. सतीश कौशिक के जाने का गम पूरी फिल्म इंडस्ट्री को है और राजनीतिक गलियारे में भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया जा रहा है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख प्रकट कर शोक जताया है. इस बाबत पीएम मोदी ने एक ट्वीट जारी किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट जारी कर लिखा है, 'शानदार फिल्म एक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, वह एक बेहतरीन कलाकार थे, उन्होंने अपनी अदायगी से कईयों का दिल जीता, अपने इस शानदार अभिनय और डायरेक्शन के लिए धन्यवाद, दर्शकों के दिलों में उनका काम हमेशा जीवित रहेगा, उनके परिवार और चाहने वालों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, ओम शांति'.

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्टर सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि एक्टर का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे किया जाएगा. ऐसे में कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारे एक्टर के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. इसमें जावेद अख्तर, अनुपम खेर और राज बब्बर समेत कई सितारें दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. वहीं. कई स्टार्स दिग्गज एक्टर को नम आंखों से सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik : सतीश कौशिक का अर्चना पूरन सिंह पर था क्रश, प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को बनाना चाहते थे पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details