दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Movie Review : क्या वाकई में कुर्सी की पेटी बांधने पर मजबूर करता है 'पठान', यहां पढे़ं रिव्यू

Pathaan Movie Review : अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो...मौसम बिगड़ने वाला है. जी हां, पठान की रिलीज से देश और दुनियाभर के थिएटर्स का मौसम वाकई में बिगड़ गया है. यहां पढ़ें कैसी है पठान और क्यों देखें?

Pathaan Review
शाहरुख खान

By

Published : Jan 25, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 3:10 PM IST

मुंबई : 'किसी को नहीं पता...पठान मर गया या जिंदा है...' फिर हसंते हुए जख्मी पठान के मुंह से आवाज निकलती है.. 'जिंदा है'. फिल्म पठान के ट्रेलर में दिखाया गया है ये दमदार डायलॉग सिनेमाघरों में दर्शकों का ऐसा सैलाब लेकर आएगा..ये तो फिल्ममेकर, डायरेक्टर और खुद 'पठान' शाहरुख खान ने भी नहीं सोचा होगा. जी हां, 'पठान' ने बुधवार (25 जनवरी) को अपने फर्स्ट डे- फर्स्ट शो पर बता दिया कि आप कुर्सी की पेटी बांधो या ना बांधो...यह पठान आपको सीट से उठने नहीं देगा. पठान अपने वादे पर कितना खरा उतरी..क्या है पठान की पटकथा...और क्या वाकई में यह शाहरुख खान का कमबैक है, आइए पढ़ते हैं.

स्टारकास्ट :शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा.

डायरेक्टर :सिद्धार्थ आनंद

फिल्म पठान का एक्शन सीन

कहानी

'पठान' की कहानी देशभक्ति का जज्बा जगाती है. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2023) से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'पठान' को अगर आप देशभक्ति फिल्म कहेंगे तो कोई गलत नहीं होगा. क्योंकि फिल्म का प्लॉट और उसको इस मौके पर रिलीज करना बताता है कि यह लोगों में देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा करेगी. खैर, फिल्म कश्मीर से हटी धारा 370 को लेकर गढ़ी गई है. धारा 370 हटने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बड़ी हलचल होती है और फिर एक आतंकी गिरोह, (जिसका लीडर जॉन अब्राहम) 'आउटफिट एक्स' का सहारा लेता है. जिम पहले इंडियन इंटेलिजेंस फोर्स में काम करता था, लेकिन जब उसके साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ तो वह अपने ही देश का ही दुश्मन बन बैठा. खैर, ऐसा कई हॉलीवुड और बॉलीवुड में फिल्मों पहले भी देखने को मिल चुका है. लेकिन यहां, इस घराती दुश्मन को अलग दिखाने के लिए वायरस के जरिए भारत की तबाही लिखने का काम दिया है. जब एजेंसी को जिम के नापाक मंसूबों की खबर लगती है तो वह 'पठान' को उसके सामने उतारते हैं. फिल्म में पठान बनकर उतरे शाहरुख खान की इस मिशन पर रूबीना मोहसीन (दीपिका पादुकोण) से मुलाकात होती है. अब स्टोरी में तीनों कलाकारों का रोल क्लियर हो चुका है. जॉन बने दुश्मन, शाहरुख हुए एजेंट और रुबीना कौन हैं, क्या वो जिम के खेमे की है.. क्या वो पठान का मिशन से ध्यान भटकाने आई है.. इन सब बातों का जवाब थिएटर्स में मिलेगा.

शाहरुख खान एक्शन मोड में

पठान के डायरेक्टर के बारे में जानें

हम तुम, सलाम नमस्ते, ता रा रम पम, बचना ऐ हसीनों, अंजाना-अंजानी, बैंग-बैंग और 'वॉर' जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म पठान की कहानी खुद लिखी है और इसका डायरेक्शन भी किया है. रोमांटिक फिल्मों से सीधे एक्शन फिल्मों की फील्ड में उतरे सिद्धार्थ आनंद ने अपनी सोची-समझी रणनीति से पठान को फुल ऑफ एक्शन फिल्म बनाने का सपना तो नहीं देखा था, लेकिन इसे जिया जरूर है. जी हां, दरअसल, खुद शाहरुख ने यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ से कहा था कि एक एक्शन फिल्म करते हैं, जिस पर सिद्धार्थ ने कहा था कि सर आप थक जाएंगे. लेकिन नतीजा आपके सामने है.

फिल्म में जॉन का एंट्री सीन

डायरेक्शन

सिद्धार्थ ने 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म में पावरपैक्ड एक्शन, अट्रैक्टिव लोकेशन, खूबसूरत रोमांस, हल्की-फुल्की कॉमेडी, दमदार डायलॉग और फिल्म में देशभक्ति का जोरदार तड़का लगाया है...यह सब काम किया है खुद सिद्धार्थ आनंद ने. हालांकि फिल्म की कहानी पुरानी है और कई फिल्मों में देखी जा चुकी है, लेकिन सिद्धार्थ ने इसे हाईटेक लेवल और सोशल मीडिया एज के अनुसार परोसा है. फैंस के लिए तो पठान पैसा वसूल निकली है और उन्हें किया चाहिए. वैसे, फिल्म का आधे से ज्यादा काम एक्शन और स्टंट पर हुआ है. इसलिए फिल्म पर ज्यादा चर्चा है.

दीपिका-शाहरुख खान का खतरनाक स्टंट

टेक्निकली कैसी है पठान ?

सिनेमा की दुनिया अब VFX पर टिक गई है...ऐसा लगने लगा है. हॉलीवुड के बाद साउथ सिनेमा और अब बॉलीवुड VFX के जरिए दर्शकों को थिएटर्स में खींच में रहे हैं. क्योंकि जबरदस्त एक्शन और स्टंट बिना VFX के तो हो नहीं सकता. इसका चलन ज्यादा हो गया है, लेकिन मजा तब है जब यह रियल लगे...'पठान' में आपको VFX पर नया काम देखने को मिलेगा. सिनेमैटोग्राफी, एक्शन और फिर बॉलीवुड फिल्मों की आत्मा यानि म्यूजिक सब मस्त है. पठान दुनियाभर के ऐसे शहरों में शूट हुई है, जहां अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म शूट नहीं हुई है. इसलिए यूरोप, दुबई और नेशनल जियोग्राफी जैसी अनदेखी लोकेशन का खूबसूरत नजारा पठान में दिखेगा.

फिल्म में खूबसूरत लोकेशन

झूमने पर मजबूर करेगा पठान का म्यूजिक?

पठान के दोनों गाने बेशर्म रंग और झूमे जो पठान से फिल्म के म्यूजिक कंपोजर विशाल-शेखर कमाल कर चुके हैं. अरिजीत सिंह की आवाज का जादू अभी और लंबा चलने वाला है. वहीं, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आपके दिलों की धड़कनों को बढ़ाने के लिए काफी है.

स्टारकास्ट का फैशनेबल स्टाइल

फिल्म पठान में शाहरुख, जॉन और दीपिका तीनों के लुक और कॉस्ट्यूम पर बड़ा काम किया गया है. शाहरुख के लंबे बाल फिल्म ओम शांति ओम के हिट सॉन्ग दर्द ए डिस्को की याद दिलाते हैं. स्टारकास्ट के कॉस्ट्यूम के लिए निहारिका जॉली, ममता आनंद और शलीना नथानी के लिए ताली तो बनती हैं. वहीं, पठान की मसल्स के लिए ट्रेनर प्रशांत सावंत के लिए सैल्यूट.

क्यों देखें फिल्म?

फिल्म को देखने की कई वजह है.. पहली वजह में हैं खुद शाहरुख खान, दूसरी वजह उनकी चार साल बाद पर्दे पर वापसी, फिर तीसरी और सबसे बड़ी वजह एक के बाद एक फ्लॉप होती बॉलीवुड फिल्में...लेकिन पठान आपकी मेहनत की कमाई के साथ न्याय करेगी. जब आप थिएटर्स से बाहर निकलेंगे तो आप भूल जाएंगे कि आपने कितने रुपये का टिकट खरीदा था और अलग से कितने पैसे खाने में खर्च किए. अब जब 'बादशाह' चार साल बाद लौटा है...तो फैंस का ख्याल तो रखा ही होगा.

ये भी पढे़ं : Pathaan Show Increased : फर्स्ट डे-फर्स्ट शो पर 'पठान' का तूफान देख बढ़ाए गए शो, अब 8 हजार स्क्रीन्स पर चलेगी फिल्म

Last Updated : Jan 25, 2023, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details