मुंबई : साल 2023 की अब तक की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म 'पठान' मानी जा रही है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जनवरी में रिलीज हुई कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की बराबरी नहीं कर पाई है, बल्कि 'पठान' के आते ही सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खाली बैठ गईं. बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की 'पठान' को रिलीज हुए 8 दिन हो गये हैं और फिल्म ने अपनी आठवें दिन की कमाई से एक बार फिर बॉलीवुड बॉयकॉट गैंग का मुंह बंद कर दिया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई
पठान ने बुधवार (आठवें दिन) डबल डिजिट में कमाई कर बड़ा कमाल किया है. पठान को लेकर कहा जा रहा है कि उसने आठवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने 8 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 348.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें, पठान के हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 68 करोड़, तीसरे दिन 38, चौथे दिन 51.50, पांचवें दिन 58.50 करोड़, छठवें दिन 25.50 करोड़, सातवें दिन 22 करोड़ रुपये कमाए थे. एक हफ्ते के बाद भी पठान बॉक्स ऑफिस पर जिंदा है.