दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Box Office Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जिंदा है 'पठान', 8वें दिन की कमाई से रचा इतिहास - पठान बॉक्स ऑफिस

Pathaan Box Office Collection Day 8 : पठान रोजाना अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर नए-नए इतिहास रच रही है. फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो गए. जानिए इन 8 दिनों में पठान का कुल कलेक्शन कितने का हो गया.

Pathaan Box Office Collection Day 8
पठान

By

Published : Feb 2, 2023, 9:47 AM IST

मुंबई : साल 2023 की अब तक की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म 'पठान' मानी जा रही है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जनवरी में रिलीज हुई कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की बराबरी नहीं कर पाई है, बल्कि 'पठान' के आते ही सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खाली बैठ गईं. बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की 'पठान' को रिलीज हुए 8 दिन हो गये हैं और फिल्म ने अपनी आठवें दिन की कमाई से एक बार फिर बॉलीवुड बॉयकॉट गैंग का मुंह बंद कर दिया है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

पठान ने बुधवार (आठवें दिन) डबल डिजिट में कमाई कर बड़ा कमाल किया है. पठान को लेकर कहा जा रहा है कि उसने आठवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने 8 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 348.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें, पठान के हिंदी वर्जन ने 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 68 करोड़, तीसरे दिन 38, चौथे दिन 51.50, पांचवें दिन 58.50 करोड़, छठवें दिन 25.50 करोड़, सातवें दिन 22 करोड़ रुपये कमाए थे. एक हफ्ते के बाद भी पठान बॉक्स ऑफिस पर जिंदा है.

8 दिन की वर्ल्डवाइड कमाई

पठान ने वर्ल्डवाइड आठ दिनों में 675 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब माना जा रहा है कि दूसरा वीकेंड खत्म होने तक पठान 700 करोड़ रुपये कमा लेगी. शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के लिए भी पठान बड़ी फिल्म साबित हुई है.

बता दें, पठान हिंदी वर्जन में सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पठान ने बाहुबली-2 और केजीएफ-2 समेत सात हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब फिल्म पठान सस्ते टिकट पर देखी जा रही है, जिससे उसके कलेक्शन में तेजी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : Pathaan 1 Week Collection : 7वें दिन भी 'पठान' का जलवा जारी, ये रहा 'किंग खान' की फिल्म का हफ्तेभर का कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details