दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Parineeti Chopra: कॉफी के बाद स्वीमिंग पूल में कुछ यूं Chill करती दिखीं परिणीति चोपड़ा, Sister-in-laws को दिया फोटो का क्रेडिट - परिणीति चोपड़ा गर्ल्स ट्रिप

Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा हाल ही में राघव चड्ढा से शादी के बाद छुट्टियां मानने के लिए मालदीव रवाना हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शानदार ट्रिप से एक लेटेस्ट तस्वीर साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 9:33 AM IST

मुंबई:परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को उदयपुर में एक खूबसूरत समारोह में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा से शादी की. 90 की दशक थीम बेस्ड इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. 14 अक्टूबर को एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक फैंशन शो में रैंप वॉक करती दिखीं. इस शो के बाद नई नवेली दुल्हन वेकेशन मनाने मालदीव पहुंच गई हैं. परिणीति ने तुरंत फैंस को बताया कि वह अपने हनीमून पर नहीं है. और अब, दिवा ने अपनी फॉरेन वेकेशन में से एक नई तस्वीर साझा की है.

परिणीति चोपड़ा ने बीते सोमवार देर रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने गर्ल्स ट्रिप की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरे हनीमून पर नहीं'. उन्होंने अपने फोटो का क्रेडिट अपने सिस्टर-इन-लॉज को दिया है. तस्वीर में परिणीति ने स्वीमिंग में नजर आ रही हैं. हाथ में पिंक चूड़ा उनकी नई-नई शादी का गवाह देता है. स्वीमिंग पूल में समुद्र के नजारे का आनंद लेते हुए राघव की दुल्हनिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इससे पहले परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीच पर हाथ में कॉफी कप पकड़े एक तस्वीर साझा की और बताया कि वे हनीमून पर नहीं है. बल्कि गर्ल्स ट्रिप पर हैं. उन्होंने स्टे वेन्यू की भी झलक दिखाई, जिस पर लिखा था- वाल्डोर्फ एस्टोरिया मालदीव इथाफुशी. इस फोटो के बाद स्वीमिंग पूल में चिल करती परिणीति की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details