मुंबई:परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को उदयपुर में एक खूबसूरत समारोह में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा से शादी की. 90 की दशक थीम बेस्ड इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. 14 अक्टूबर को एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक फैंशन शो में रैंप वॉक करती दिखीं. इस शो के बाद नई नवेली दुल्हन वेकेशन मनाने मालदीव पहुंच गई हैं. परिणीति ने तुरंत फैंस को बताया कि वह अपने हनीमून पर नहीं है. और अब, दिवा ने अपनी फॉरेन वेकेशन में से एक नई तस्वीर साझा की है.
परिणीति चोपड़ा ने बीते सोमवार देर रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने गर्ल्स ट्रिप की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरे हनीमून पर नहीं'. उन्होंने अपने फोटो का क्रेडिट अपने सिस्टर-इन-लॉज को दिया है. तस्वीर में परिणीति ने स्वीमिंग में नजर आ रही हैं. हाथ में पिंक चूड़ा उनकी नई-नई शादी का गवाह देता है. स्वीमिंग पूल में समुद्र के नजारे का आनंद लेते हुए राघव की दुल्हनिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.