मुंबई:देशभर में लोग दिवाली के लिए सज-धज कर तैयार हैं. रोशनी के त्योहार को मनाने के लिए घरों को लोग रंग-बिरंगी रोशनी, रंगोली और फूलों से सजा चुके हैं. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भला कैसे पीछे रह सकते हैं. दिवाली की उल्लास के बीच अभिनेता संजय दत्त, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और राशि खन्ना के साथ ही तमाम सितारों ने फैंस को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
परिणीति चोपड़ा-राशि खन्ना समेत अन्य सेलेब्स ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- Happy Diwali To All
Celebs Wish Fans On Diwali 2023 : दिवाली की धूम के बीच प्रियंका चोपड़ा-अनुष्का शर्मा समेत अन्य सेलेब्स ने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिवाली की शुभकामनाएं दी है.
Published : Nov 12, 2023, 3:02 PM IST
बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर 'खलनायक' संजय दत्त फैमिली के साथ एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बधाई दी और लिखा 'रोशनी की गर्माहट और अपने परिवार के साथ एकजुटता की चमक को गले लगाते हुए, आप सभी को प्यार, हंसी और खुशी के अनगिनत क्षणों से भरी दिवाली की शुभकामनाएं'. रोशनी के लिए आभारी हूं कि आप मेरे जीवन में आएं. हमारे परिवार की ओर से आपको दिवाली की शुभकामनाएं. तस्वीर में संजय पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों शाहरान और इकरा के साथ पोज देते नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर रंगोली और दिए की तस्वीरें शेयर की और लिखा सभी को हैप्पी दिवाली. इसके साथ ही अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, दिशा पटानी, सामंथा रुथ प्रभु, रकुल प्रीत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिवाली की शुभकामनाएं दी है. गौरतलब है कि करीना कपूर की दिवाली पार्टी में भी तमाम सितारों ने शिरकत की और खूबसूरत झलक शेयर की.