Chamkila Teaser OUT : 'चमकीला' का टीजर रिलीज, नए लुक में छाए पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ - अमर सिंह चमकीला
परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में दिलजीत नए लुक में नजर आ रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के टीजर पर...
Etv Bharat
By
Published : May 30, 2023, 1:06 PM IST
मुंबई: 'अमर सिंह चमकीला' के मेकर्स ने मंगलवार (30 मई) को फिल्म का आधिकारिक टीजर जारी किया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका ने नजर आएंगे. वहीं, जारी किए गए टीजर में दिलजीत एक नए लुक में नजर आ रहे हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए 'अमर सिंह चमकीला' का टीजर रिलीज किया है. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'जो नाम सालों से आपके दिल और दिमाग पर छाया है वो अब आपके सामने आया है. देखिए पंजाब के सबसे ज्यादा बिकने वाले कलाकार अमर सिंह की अनकही कहानी चमकीला. जल्द आ रहा है केवल नेटफ्लिक्स पर.' 'अमर सिंह चमकीला' 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
चमकीला के टीजर में दिलजीत बिना पगड़ी के नजर आ रहे हैं. उन्हें विग पहने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने फिल्म में पंजाब के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बेचने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई है. वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पार्टनर अमरजोत कौर के रूप में नजर आएंगी.
फिल्म के बारे में दिलजीत दोसांझ ने कहा, 'अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाना मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभवों में से एक रहा है. मैं एक और रोमांचक कहानी के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने के लिए एक्साइटेड हूं. परिणीति और पूरी टीम के साथ काम करना काफी अच्छा रहा, जिन्होंने इस खूबसूरत कहानी में जान डालने के लिए बहुत मेहनत की है. रहमान सर के संगीत के लिए गाना एक एक अलग ही एक्सपीरियंस था. मुझे उम्मीद है कि मैं उनके विजन के साथ न्याय कर पाया हूं. इस भूमिका के लिए मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद इम्तियाज पाजी.'
अभिनेता परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'इस फिल्म में अमरजोत चमकीला की सिंगिंग पार्टनर और पत्नी की भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं इस अवसर के लिए इम्तियाज सर की वास्तव में आभारी हूं. दिलजीत के साथ स्क्रीन साझा करना एक बेहद अनमोल अनुभव रहा है. मेरे लिए सिंगिंग एक जूनुन है. दिग्गज एआर रहमान के साथ कोलेबोरेट करना एक लंबे समय से इंतजार किए गए सपने-सा लग रहा है. मुझे विश्वास है कि हमारी फिल्म हर एक दिल को छू लेगी, जिससे चमकीला की प्रेरक कहानी दुनिया भर के फैंस के साथ गूंजेगी.'
क्या है फिल्म की कहानी? फिल्म पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी पर आधारित है. अमर सिंह 80 के दशक में गरीबी की छाया से उभरे और अपने संगीत के दम पर लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचे. हालांकि इस दौरान उन्हें लोगों के नाराजगी का भी सामना करना पड़ा, जिसके कारण 27 साल की छोटी उम्र में उनकी हत्या कर दी गई. अपने समय के सबसे अधिक रिकॉर्ड-सेलिंग आर्टिस्ट चमकीला को आज भी पंजाब के बेस्ट लाइव स्टेज परफॉर्मर में से एक माना जाता है.