मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल ने अपनी मोस्ट अवेटेड लोकप्रिय अपकमिंग फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एक्टर ने फिल्म में वापसी को लेकर बताया कि वह फिल्म्स की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाले हैं. एक्टर ने बताया कि वह शूटिंग को लेकर रोमांचित हैं और जल्द ही दोनों फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त की शूटिंग शुरू करेंगे.
बता दें कि 68 वर्षीय एक्टर परेश रावल ने कहा कि प्रशंसक-पसंदीदा फ्रेंचाइजी के लिए एक नया हिस्सा बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, जिसे राजकुमार हिरानी ने अपनी 'मुन्ना भाई' सीरीज के साथ निभाया है. उन्होंने कहा कि हम दिसंबर में 'वेलकम 3' की शूटिंग शुरू करेंगे और इसे अगले साल रिलीज करेंगे. 'हेरा फेरी 3' भी जल्द ही आने वाली है. उन्होंने कहा कि 'किसी फ्रेंचाइजी फिल्म में अगर कहानी अच्छी नहीं है तो वह जल्दी खत्म हो जाती है और ऐसा ही हुआ 'हंगामा 2' के साथ. 'हंगामा' एक अच्छी फ्रेंचाइजी थी, लेकिन पार्ट दो ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.