हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर फैंस को बड़ी ट्रीट देने का काम किया है. यह गुडन्यूज सुनते ही बॉलीवुड और फैंस के बीच खुशी तेजी से दौड़ी थी और सभी ने एक्ट्रेस को शुभकामनाएं भेजी थीं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन शुभकामनाओं से गदगद हो रहे हैं और अब आलिया ने एक और पोस्ट कर सभी का धन्यवाद किया है.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'आपके प्यार से हम गदगद हैं, हमने एक-एक के बधाई संदेश को पढ़ने की पूरी कोशिश की है, मैं कहना चाहती हूं कि हमारी जिंदगी के इस बड़े पल को तुम्हारें प्यार और आशीर्वाद के साथ सेलिब्रेट करने में बहुत ही स्पेशल फील हुआ है' एक-एक का को दिल से धन्यवाद'.
बता दें, इस पोस्ट में आलिया भट्ट ने बहुत ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वह नारंगी सूट में हैं और रणबीर ने क्रीम कुर्ता पायजामा पहना हुआ है.
इससे पहले आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने रणबीर-आलिया की तस्वीरें शेयर कर उन्हें आशीर्वाद दिया था. वहीं, नीतू कपूर ने भी इस खुशी के मौके पर रणबीर-आलिया की अनदेखी तस्वीर साझा की थी.