मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया लाइमलाइट में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. नेहा को हर बी-टाउन इवेंट, शो, फंक्शन और फेस्टिवल पार्टीज में देखा जाता है. वहीं, नेहा खुद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अब नेहा धूपिया ने अपने क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. नेहा ने अपने पति अंगद बेदी के साथ मिलकर बॉलीवुड की स्टार जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. पहले अंगद तो अब नेहा ने इस सेलिब्रेशन की झलक दिखलाई है. इसमें नेहा और अंगद के साथ-साथ कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, सनी कौशल, शाम कौशल और और वीणा कौशल दिख रही हैं. यानि नेहा और अंगद ने विक्की-कैटरीना के घर क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.
बॉलीवुड की विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की स्टार जोड़ी ने भी अपने गेस्ट नेहा और अंगद के साथ क्रिसमस डे पर जमकर इन्जॉय किया. नेहा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें सभी को क्रिसमस के सेलिब्रेशन में डूबा देखा जा रहा है. इतना ही नहीं क्रिसमस सेलिब्रेशन में विक्की कौशल की सासू मां भी पहुंची थीं. इन तस्वीरों में सभी के चेहरे पर लंबी सी मुस्कान दिख रही हैं.