मुंबई:अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'ओएमजी-2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. रिलीज से तीन दिन पहले फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में बिना किसी कट के 12 प्लस एज केटेगरी के देखने के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी वकील की भूमिका निभाती दिखाई देंगी.
12 प्लस सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी देते हुए वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजीत अंधारे ने बताया है, ओमान में हमारी फिल्म ओएमजी-2 को सेंसर ऑफिसर्स की ओर से बिना किसी कट के 12+ केटेगरी में मंजूरी दे दी है. वहीं, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सेंसर ऑथरिटी प्रदर्शन के लिए हरी झंडी दिखाई है. जबकि क्यूबेक, कनाडा ने इसे बिना किसी कट के जनरल केटेगरी में रखते हुए मंजूरी दी है.'