Parineeti Chopra : हाथ में चूड़ा और कॉफी का कप, मालदीव बीच से परिणीति चोपड़ा ने शेयर कीं फोटोज, बोलीं- Honeymoon... - परिणीति चोपड़ा
Parineeti Chopra : कपल को लेकर कहा जा रहा था कि वह दिल्ली और मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन देंगे, लेकिन सब पोस्टपोन हो गया. वहीं, कपल की हनीमून की भी कोई खबर नहीं थी, लेकिन अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है....हनीमून..
हैदराबाद : खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी ग्लोबल स्टार बहन प्रियंका चोपड़ की तरह शादी कर घर बसा लिया है. परिणीति ने बीत 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता और सस्पेंडेड सासंद राघव चड्ढा से शादी रचाई थी. राजस्थान के उदयपुर में हुई इस शाही शादी में कपल ने खूब मोटा पैसा खर्च किया था. शादी के बाद कपल ने मिलकर अपनी ड्रीम वेडिंग की फुल ऑफ लव कैमिस्ट्री तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया था. कपल को लेकर कहा जा रहा था कि वह दिल्ली और मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन देंगे, लेकिन सब पोस्टपोन हो गया. वहीं, कपल की हनीमून की भी कोई खबर नहीं थी, लेकिन अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है....हनीमून..
परिणीति चोपड़ा
हनीमून ?मनाने पहुंचीं एक्ट्रेस
परिणीति चोपड़ा ने आज 16 अक्टूबर की सुबह मालदीव में एक खास बीच से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा पिंक चूड़े से भरा सिर्फ अपना हाथ फ्लॉन्ट कर रही हैं और एक्ट्रेस के हाथ में कॉफी का कप है. इन तस्वीरों को अपनी इंस्टा-स्टोरी पर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, मैं अपनी हनीमून पर नहीं...बल्कि गर्ल्स ट्रिप पर हूं'.
वहीं, परिणीति ने बड़ी ही समझदारी दिखाते हुए कैप्शन दिया है, ताकि उनके नेता हसबैंड कहीं ट्रोल ना हो जाएं. बता दें, इन दिनों आम आदमी पार्टी मुसीबतों का सामना कर रही है. हाल ही में आप के दिग्गज नेता संजय सिंह को ईडी की जांच के लिए जेल भेज दिया गया है. ऐसे में परिणीति के हसबैंड राघव चड्ढा का सारा ध्यान पार्टी पर है और वह आगामी 2024 के आम चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
बता दें, बीती 24 सितंबर को परिणीति और राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी ढंग में शादी रचाई थी. इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता संजय भी पहुंचे थे.