दिल्ली :ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से शनिवार (3 सितंबर) को कड़ी पूछताछ की. नोरा से यह पूछताछ तकरीबन चार से पांच घंटे तक चली. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अन्य अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को पहले ही आरोपी घोषित कर चुका है. अब इस मामले में ईओडब्ल्यू जैकलीन से आगामी 12 सितंबर को पूछताछ करेगा.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने 200 करोड़ी ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री नोरा फतेही से 50 से ज्यादा सवाल पूछे हैं, जिनमें अभिनेत्री को मिले बेशकीमती तोहफे से लेकर दोनों के बीच हुई बातचीत और उनकी मुलाकात कहां हुई, जैसे सवाल शामिल थे. ईओडब्ल्यू से पूछताछ में अभिनेत्री ने सुकेश से बातचीत को स्वीकारा और साथ ही यह भी बताया कि जैकलीन से उनका कोई संपर्क नहीं है.
नोरा ने पूछताछ में खुलासा किया कि ठग सुकेश की पत्नी ने उन्हें एक नेल आर्ट फंक्शन पर बुलाया था, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी. इस फंक्शन में सुकेश की पत्नी ने नोरा को बेशकीमती कार बीएमडब्ल्यू तोहफे में पेश की थी. नोरा ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्हें सुकेश के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
अपराध/ईओडब्ल्यू, दिल्ली, स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने बताया है, 'यह पाया गया है कि सुकेश च्रंदशेखर के लिए कई लोग काम करते हैं, वह पहले अभिनेत्रियों से संपर्क करता है और फिर उनसे घुल-मिल जाता है, उसने अभिनेत्रियों को बेशकीमती तोहफे देकर उन्हें लुभाने की कोशिश भी की, ऐसा लगता है कुछ लोगों को इसका आभास हुआ लेकिन लालच के कारण उन्होंने यह काम जारी रखा'.