हैदराबाद:आमिर खान स्टारर फिल्म'दंगल' (Dangal) बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी एक बार फिर अपनी फिल्म से गदर मचाने की फिराक में हैं. मीडिया की मानें तो इस बार नितेश रामायण की कहानी बड़े पर्दे पर ला रहे हैं. दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी यह है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर को कास्ट किया गया है. बता दें, रामानंद सागर की रामायण अब तक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर चुकी है. फिल्म का बजट 400 या 500 करोड़ रुपये नहीं बल्कि यह फिल्म एक मेगाबजट में तैयारी की जाएगी.
इतने करोड़ में बनेगी फिल्म
यह पहली बार होगा जब डेशिंग एक्टर ऋतिक रोशन और चार्मिंग बॉय रणबीर कपूर जैसे दोनों ही हैंडसम एक्टर एक फिल्म में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म रणबीर को राम तो वहीं, ऋतिक ज्ञानी रावण का किरदार दिया गया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया की मानें तो फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है.