दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भोजपुरी स्टार निरहुआ के बड़े भाई एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, कार के उड़े परखच्चे - दिनेश लाल यादव

भोजपुरी एक्टर निरहुआ के बड़े भाई भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गये हैं. एक्टर ने इसकी जानकारी के एक ट्वीट के जरिए दी है.

भोजपुरी
भोजपुरी

By

Published : Jun 30, 2022, 5:02 PM IST

हैदराबाद :भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया है. इस दुखद खबर की जानकारी निरहुआ ने एक ट्वीट के जरिए दी है. हादसे के तुरंत बाद विजय को वेदंता अस्पताल ले जाया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही निरहुआ भी भाई को देखने फौरन अस्पताल पहुंच गये हैं.

निरहुआ ने किया ट्वीट

निरहुआ ने ट्वीट कर बताया है, 'बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गई, हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराई, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है, प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं, हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे, बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजमगढ़ से सासंद निरहुआ के बड़े भाई लखनऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे की वजह कार की तेज स्पीड को बताया जा रहा है. क्योंकि हादसे के बाद सामने आई कार के परखच्चे उड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसलिए कार की हालात देख भयंकर हादसे की आशंका जताई जा रही है.

कौन हैं विजय लाल यादव?

सड़क हादसे में घायल निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं. निरहुआ बीजेपी नेता हैं और उनके भाई सपा के मंत्री रह चुके हैं. आजमगढ़ लोकसभा उप-चुनाव के दौरान उन्होंने सपा के लिए प्रचार किया था. लेकिन इस सीट से उनके सपा उम्मीदवार धर्मेंद यादव को हार मुंह देखना पड़ा था और निरहुआ ने यहां से बाजी मारी थी.

ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की जान को खतरा!, एक्ट्रेस को मिला धमकी भरा लेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details