दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Border 2 में कार्तिक-आयुष्मान के कास्टिंग रूमर्ड पर भड़के मेकर्स, बोले- अभी किसी को कास्ट नहीं किया है - बॉर्डर 2 कास्टिंग

Border 2 में कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना की कास्टिंग को लेकर फैले रूमर्ड पर बॉर्डर 2 के मेकर्स का बयान आया है.

Border 2
कार्तिक-आयुष्मान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 2:55 PM IST

हैदराबाद : गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद से सनी देओल को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. बॉर्डर 2 में कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना के शामिल होने पर चल रही खबरों पर बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधी दत्ता ने स्पष्टीकरण दिया है, निधी दत्ता ने बॉर्डर 2 की कास्टिंग पर तेजी से हो रही चर्चा पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म बॉर्डर 2 के लिए ना कर दिया है और सनी के बाद अब फिल्म में आयुष्मान खुराना की एंट्रो हो गई है.

फिल्म के लिए नहीं हुई कोई कास्टिंग

डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधी दत्ता ने अपने एक्स पोस्ट (पहले ट्विटर) में लिखा है, बॉर्डर 2 का इंतजार कर रहे सभी के लिए, एक्साइटमेंट लेवल हाई है, लेकिन एक बात क्लियर कर दें, अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन अभी तक कोई कास्टिंग नहीं हुई है, हम आपसे हर डिटेल शेयर करना चाहते हैं, ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए तैयार रहें, आपका उतावलापन हमारी जर्नी को आगे बढ़ाएगा'.

इससे पहले निधी दत्ता के प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था, फिल्म बॉर्डर 2 की कास्टिंग को लेकर फैल रहे रूमर्ड बेसलेस हैं और उनमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं हैं.

बता दें, साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर ने इंडियन सिनेमा में तलहका मचा दिया था. सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, पुनीत इस्सर और सुदेश बेरी ने शानदार काम किया था और जेपी दत्ता ने फिल्म डायरेक्ट की थी.

ये भी पढे़ं : Border 2 : कार्तिक आर्यन ने ठुकराई 'बॉर्डर 2', सामने आई ये वजह, अब इन एक्टर्स को लेने पर हो रही बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details