मुंबई: 'लव अगेन' एक्टेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी और अपने पति-सिंगर निक जोनस हैप्पी मोमेंट की शेयर करती रहती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने निक की एक झलक अपने फैंस संग साझा की है, जिसमें उनके पति उनकी पोनीटेल को खोलने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने कार के अंदर जर्नी करते हुए एक क्लिप पोस्ट की.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शनिवार को इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में विंबलडन वुमेन फाइनल में देखने गए. इस बीच प्रियंका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है. क्लिप की शुरुआत प्रियंका के निक की ओर झुकने से होती. निक अपने फोन कैमरे की टॉर्च से उनके बालों को देखते हुए नजर आते हैं. पूरे वीडियो के दौरान जब निक उनके बालों में मदद कर रहे थे तब प्रियंका खिलखिलाती हुई हंसती हैं और चेहरे बनाती है. वीडियो के अंत में निक जोनस को अपना सिर हिलाते हुए देखा जा सकता है, इसके बाद प्रियंका ने 'ओउ' कहते हुए वीडियो खत्म कर देती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि निक उनके बाल खोलने में सफल रहे. प्रियंका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'पोनीटेल कॉम्प्लिकेटेड हैं.'