मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के न्यूली वेड कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी के बाद अब वेकेशन के लिए उड़ान भर चुके हैं. वेकेशन मोड पर ऑन हुए कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें दोनों मस्ती और एक्साइटमेंट में डूबे नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर दी गई सेल्फी पोज में दोनों कूल लुक में नजर आ रहे हैं.
वेकेशन पर निकले वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी, न्यूली वेड कपल ने सेल्फी में दिखाई झलक - वरुण तेज कोनिडेला लावण्या त्रिपाठी सेल्फी
Varun Tej-Lavanya Tripathi Selfie : न्यूली वेड कपल वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी वेकेशन के लिए निकल पड़े हैं. उड़ान भरने से पहले कपल ने सेल्फी ली और फैंस को खूबसूरत झलक दिखाई.
Published : Dec 3, 2023, 3:59 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी की झलक शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'यात्रा जारी रखें'. वरुण तेज ने जैसे ही लावण्या त्रिपाठी संग अपनी खूबसूरत, लवली तस्वीर शेयर की तो फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उनकी पोस्ट पर लाइक्स के साथ ही झमाझम कमेंट्स की बरसात कर दी. वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर, 2023 को इटली के टस्कनी में शादी की और जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया.
वरुण और लावण्या की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. शादी में पवन कल्याण, राम चरण, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के साथ ही इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। इटली में शादी के बाद 5 नवंबर, 2023 को हैदराबाद में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें तेलुगू सिनेमा की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी.