हैदराबाद : मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बाइज्जत बरी हुए एक्टर शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने राहत भरी सांस ली है. मुंबई के एक अदालत ने ड्रग्स केस में जब्त हुए आर्यन खान का पासपोर्ट जारी करने को कहा है. क्रूज ड्रग्स में आर्यन खान पर विदेशी यात्रा समेत कई शर्ते थौंपी थीं. इस बाबत आर्यन खान का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदालत ने अब आर्यन को केस में क्लीन चिट मिलने के बाद पासपोर्ट वापस देने को कहा है. अब आर्यन खान बिना किसी शर्त के विदेशी यात्रा कर सकेंगे.
बता दें, आर्यन खान ने स्पेशल एनडीपीएस अदालत में एक अर्जी दाखिल कर पासपोर्ट वापस करने की मांग की थी. गौरतलब है कि आर्यन खान ने यह अर्जी उस वक्त दायर की थी जब उन्हें बीते महीने एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में क्लिन चिट दी थी. इससे पहले आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी और एनसीबी ने जांच के दौरान उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था.
गौरतलब है कि बीती 27 मई को इस केस में 14 आरोपियों के खिलाफ छह हजार पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया गया था, लेकिन इसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. आरोप पत्र में नाम होने के बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी को गलत साबित किया गया. बता दें, आर्यन खान ने तकरीबन 20 दिन से ज्यादा मुंबई की आर्थर रोड जेल में दिन-रात काटे थे.
आरोप पत्र के आधार पर यह बात सामने निकलकर आई थी कि आर्यन खान के पास से किसी भी तरह का कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है. आर्यन खान के खिलाफ कोई ठोस सबूत भी नहीं मिला है.