मुंबई:देशभर में आज, 15 अक्टूबर को नवरात्रि मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन का बॉलीवुड और टॉलीवुड गलियारों में भी देखने को मिला है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. माधुरी दीक्षित, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कंगना रनौत, साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल समेत कई सेलेब्स ने नवरात्रि विश किया है.
माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन, भूमि पेडनेकर, मौनी रॉय, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां दुर्गा की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में 'नवरात्रि की शुभकामनाएं' लिखा है. वहीं, शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस और दर्शकों की नवरात्रि विश किया है.
अभिषेक बच्चनी की इंस्टाग्राम स्टोरी
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की इंस्टाग्राम स्टोरी
मौनी रॉय की इंस्टाग्राम स्टोरी
भूमि की इंस्टाग्राम स्टोरी
माधुरी दीक्षित की इंस्टाग्राम स्टोरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी
काजल अग्रवाल की इंस्टाग्राम स्टोरी
की इंस्टाग्राम स्टोरी
'स्त्री' एक्टर राजकुमार राव ने अपने फैंस को नवरात्रि विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. उन्होंने स्टोरी पर माता दुर्गा की फोटो शेयर किया है और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई हो. जय मां.'
राजकुमार राव की इंस्टाग्राम स्टोरी
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने घर से नवरात्रि के पहले दिन की तस्वीर शेयर किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर के मंदिर की फोटो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, 'फर्स्ट डे.'
शिल्पा शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी
भाग्यश्री ने अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस पिंक सूट में नजर आ रही हैं. क्लिप में वे कहती हैं, 'सबको हेल, आप सभी को भाग्यश्री की ओर से नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स (पूर्व में एक्स) पर लंबे नोट के साथ फैंस को विश किया है. उन्होंने लिखा है, 'जब मैं टीनेजर में हॉस्टल के लिए घर से निकली थी तो मेरी मां ने मुझे दुर्गा माता की यह तस्वीर दी थी, हॉस्टल के दिनों में, किराए के घरों के संघर्ष के दौर से लेकर बेघर होने के दौर में भी जब मैंने सब कुछ खो दिया था, बड़े और बड़े घरों के दौरान भी माता की यह तस्वीर मेरे साथ रही. 2005 में मेरे किराए के अपार्टमेंट में एक छोटा सा मंदिर था, जिसमें दीये की वजह से आग लग गई, जब मैंने देखा तो लकड़ी का मंदिर पूरी तरह से आग में ढका हुआ था, माता धधकती आग की लपटों के बीच मुझे देखकर मुस्कुरा रही थी, बाकी सब कुछ जलकर राख हो गया था, लेकिन यह तस्वीर देवी रहीं. यह मेरी माँ के आशीर्वाद का प्रतीक है. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.'