दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nani's Next film: 'दशहरा' के बाद इस फिल्म में दिखेंगे साउथ सुपर स्टार नानी, फर्स्ट लुक जारी - तेलुगू स्टार नानी

साउथ फिल्मों के सुपर स्टार नानी 'दसरा' के बाद एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी नई अनाम फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Nani next film
सुपर स्टार नानी

By

Published : Apr 15, 2023, 7:49 PM IST

मुंबई:तेलुगू स्टार नानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी अगली फीचर फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साउथ फिल्मों के सुपर स्टार एक्टर नानी का 'दशहरा' के बाद आने वाली नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस झूम उठे हैं. जारी पोस्टर में नानी के चेहरे का एक पार्ट दिख रहा है. वहीं उनके साथ एक प्यारी सी डरी-सहमी बच्ची दिख रही है. एक तरह से कहें तो फिल्म साल के अंत में धमाल मचाने की तैयारी में है.

ट्विटर पर फिल्म के फर्स्ट लुक वाले पोस्टर शेयर होते ही उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें पोस्टर शेयर कर सुपर स्टार नानी ने लिखा, 2023 को 21 दिसंबर जश्न के साथ खत्म होना था. इस अनाम फिल्म का लेखन और निर्देशन नवोदित अभिनेता शोर्युव द्वारा किया जाएगा. फिल्म के कथानक के बारे में विवरण फिलहाल गुप्त रखा गया है. मोहन चेरुकुरी (सीवीएम) और विजेंदर रेड्डी तेगला व्यारा एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस परियोजना का निर्माण कर रहे हैं.

मृणाल ठाकुर फिल्म में महिला प्रधान भूमिका निभा रही हैं, जिसे वर्तमान में गोवा में फिल्माया जा रहा है. नानी, जिनका असली नाम घंटा नवीन बाबू है, वर्तमान में पैन-इंडिया फिल्म दशहरा में देखे जा सकते हैं. एक्शन ड्रामा फिल्म 30 मार्च को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है. इसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. बता दें साउथ में इनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इनकी बड़ी फैंस फॉलोइंग है.
(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें-Dasara US Box Office : 'दशहरा' का यूएस बॉक्स ऑफिस पर धमाका, साउथ स्टार नानी ने बनाया कमाई का ये रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details