मुंबई:तेलुगू स्टार नानी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी अगली फीचर फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साउथ फिल्मों के सुपर स्टार एक्टर नानी का 'दशहरा' के बाद आने वाली नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस झूम उठे हैं. जारी पोस्टर में नानी के चेहरे का एक पार्ट दिख रहा है. वहीं उनके साथ एक प्यारी सी डरी-सहमी बच्ची दिख रही है. एक तरह से कहें तो फिल्म साल के अंत में धमाल मचाने की तैयारी में है.
ट्विटर पर फिल्म के फर्स्ट लुक वाले पोस्टर शेयर होते ही उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें पोस्टर शेयर कर सुपर स्टार नानी ने लिखा, 2023 को 21 दिसंबर जश्न के साथ खत्म होना था. इस अनाम फिल्म का लेखन और निर्देशन नवोदित अभिनेता शोर्युव द्वारा किया जाएगा. फिल्म के कथानक के बारे में विवरण फिलहाल गुप्त रखा गया है. मोहन चेरुकुरी (सीवीएम) और विजेंदर रेड्डी तेगला व्यारा एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस परियोजना का निर्माण कर रहे हैं.