दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mission Raniganj Review On X : दर्शकों को कैसी लगी 'मिशन रानीगंज', सोशल मीडिया पर दे रहे रिएक्शन - मिशन रानीगंज परिणीति चोपड़ा

Mission Raniganj Review On X : अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज आज 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो से दर्शक क्लिप X (पहले ट्विटर) पर अपना रीव्यू दे रहे हैं.

Mission Raniganj Review On X
परिणीति चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 9:35 AM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज आज 6 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रियल लाइफ हीरो इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की उस बहादुरी पर बेस्ड है, जिसमें उन्होंने एक खनन में जाकर 60 से ज्यादा लोगों की जान बचाई थी. अब इस फिल्म में अक्षय कुमार ने इस रियल हीरो का किरदार किया है. वहीं, परिणीति चोपड़ा फिल्म में जसवंत सिंह गिल की पत्नी के किरदार में हैं. फिल्म का इंतजार अक्षय के फैंस को बेसब्री से था. मौजूदा साल में फिल्म ओएमजी 2 से धमाल करने के बाद अक्षय कुमार इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर वहीं करिश्मा करने की फिराक में हैं.

दर्शकों को पसंद आ रही अक्षय कुमार की फिल्म

एक यूजर फिल्म को मास्टरपीस बताया है. एक ने लिखा है, यह फिल्म बेहद अच्छी है, स्क्रीनप्ले से लेकर डायरेक्शन सब बढ़िया है. एक ने फिल्म को ब्रिलियंट बताया है. एक दर्शक लिखता है, क्या मूवी है यार.

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें, मिशन रानीगंज को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला और दिव्येंदू भट्टाचार्य समेत कई स्टार्स हैं. गौरतलब है कि फिल्म मिशन रानीगंज 120 करोड़ रुपये में तैयार हुई है. अब देखते ओपनिंग डे पर फिल्म कितना कमाती है.

ये भी पढे़ं : Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने परिणीति चोपड़ा के लिए तैयार किया शादी का 'कीमती' तोहफा, नई-नवेली दुल्हन हुई एक्साइटेड
Last Updated : Oct 6, 2023, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details