हैदराबाद :बॉलीवुड में शुरुआत से ही कई फिल्में बनीं हैं, जिन्होंने दर्शकों को पर्दे पर अंतरिक्ष और चांद की सैर कराई है. वहीं, बीते दिन 23 अगस्त को इसरो ने भी अपने मिशन मून के तहत चंद्रयान 3 से पूरी दुनिया को पहली बार चांद का साउथ पोल दिखाया, जो कि एक इतिहास बन चुका है. अब कहा जा रहा है कि 'चंद्रयान 3' पर फिल्म बनने जा रही है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन मंगल' बना चुके डायरेक्टर जगन शक्ति 'चंद्रयान 3' पर बहुत जल्द फिल्म बनाने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू में जगन शक्ति ने 'चंद्रयान 3' पर फिल्म बनाने के लिए हामी भरी है.
चंद्रयान 3 पर फिल्म की तैयारी
जगन शक्ति इससे पहले 'मिशन मंगल' से धमाका कर चुके हैं और अब वह इसरो की इस शानदार उपलब्धि को भी पर्दे पर दिखाकर बड़ा मौका भुनाना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटरव्यू में जगन शक्ति ने बताया है कि वह चंद्रयान 3 पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं और इसके लिए वह अपने एक खास से कुछ इनपुट जुटा रहे हैं. बता दें, जगन शक्ति की बहन इसरो में सीनियर साइंटिस्ट हैं और वह अपनी बहन के जरिए चंद्रयान 3 की स्क्रिप्ट लिखेंगे. डायरेक्टर ने यह भी खुलासा किया कि वह 'मिशन मंगल' की टीम के साथ ही इस फिल्म को बनाना चाहते हैं.